'राहुल-तेजस्वी का गालीबाजों से गठबंधन':पूर्णिया में जिलामंत्री ने कहा- राजद-कांग्रेस के मंच से पीएम का अपमान, जनता बर्दाश्त नहीं करेगी

Sep 22, 2025 - 00:30
 0  0
'राहुल-तेजस्वी का गालीबाजों से गठबंधन':पूर्णिया में जिलामंत्री ने कहा- राजद-कांग्रेस के मंच से पीएम का अपमान, जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब वैशाली जिले के महुआ में तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद के मंच से भी पीएम की मां को गाली दिए जाने का विवाद गरमा गया है। इस घटना ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने महागठबंधन पर सीधा हमला बोला और कहा कि पहले कांग्रेस और अब राजद दोनों के मंच से प्रधानमंत्री की मां का अपमान हुआ है। यह गठबंधन अब जनता के लिए नहीं, बल्कि गालीबाजों का गठबंधन बन चुका है। प्रधानमंत्री की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी दरअसल देश की करोड़ों माताओं और बिहार की अस्मिता का अपमान है, जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। नूतन गुप्ता ने कहा कि जब मंच से अपशब्द कहे जा रहे थे, तब वे खुद मौजूद थे लेकिन उन्होंने रोकने का प्रयास नहीं किया। इससे साफ है कि उनकी मौन सहमति भी इस गालीबाजी में शामिल है। जब हम लालू प्रसाद के शासन को ‘जंगलराज’ कहते हैं तो राजद वाले बुरा मानते हैं, लेकिन यही असली सच है। तेजस्वी यादव के मंच से गाली दिलवाना इस बात का सबूत है कि वही संस्कार आज भी राजद में जिंदा हैं। महागठबंधन अब अपमानजनक राजनीति में उतर चुका नूतन गुप्ता ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का परिवार लोकतंत्र के लिए अब एक काला अध्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि महुआ की सभा में प्रधानमंत्री की दिवंगत माता के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोले गए। उस वक्त मंच पर तेजस्वी यादव और विधायक डॉ. मुकेश रौशन मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी समर्थकों को रोकने की कोशिश नहीं की। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और बताती है कि राजद के पास अब न तो जनता से जुड़े मुद्दे हैं और न ही कोई विकास का एजेंडा। भाजपा नेत्री ने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा और भ्रष्टाचार पर बात करने के बजाय महागठबंधन अब अपमानजनक राजनीति में उतर चुका है। बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में इस गाली की राजनीति का करारा जवाब देगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News