राबड़ी देवी का नया बंगला 39 हार्डिंग रोड कितना शानदार है? देखें आवास के अंदर का Exclusive Video

Nov 26, 2025 - 01:30
 0  0
राबड़ी देवी का नया बंगला 39 हार्डिंग रोड कितना शानदार है? देखें आवास के अंदर का Exclusive Video
रवि एस नारायण/पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का सरकारी आवास बदल दिया गया है. भवन निर्माण विभाग के आदेश के बाद अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करना होगा, जहां पिछले करीब दो दशक से आरजेडी की राजनीति का केंद्र रहा करता था. इसके बदले उन्हें नया आवास 39 हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है, जो विधानसभा के ठीक सामने स्थित है. नया आवास आकार, सुविधाओं और सुरक्षा के लिहाज से काफी बड़ा और आधुनिक बताया जा रहा है. न्यूज़ 18 को मिले एक्सक्लूसिव ऐक्सेस में यह सामने आया कि 39 हार्डिंग रोड स्थित यह दो मंजिला भवन विशाल परिसर के साथ आता है, जिसमें बड़ा गार्डन, चौड़ा लॉन, पक्का क्वार्टर, सर्वेंट क्वार्टर और पर्याप्त पार्किंग स्पेस मौजूद हैं. घर का इंटीरियर भी पहले से अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक है.राबड़ी देवी अब इसी नए आवास से अपनी राजनीतिक बैठकों और गतिविधियों का संचालन करेंगी. लंबे समय तक 10 सर्कुलर रोड आरजेडी का सत्ता केंद्र रहा था, जहां से लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव की राजनीतिक रणनीतियाँ बनती रही हैं. लेकिन सरकार के नए फैसले के बाद यह पता बदलकर अब 39 हार्डिंग रोड हो गया है. न्यूज़ 18 के कैमरे ने नए आवास के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी कैप्चर की हैं, जिसे देखकर साफ है कि यह बंगला सुविधाओं के मामले में पहले से कहीं ज्यादा आधुनिक और भव्य है. देखें VIDEO

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News