राधा-कृष्ण की प्रतिमा के नगर भ्रमण से भक्तिमय हुआ लातेहार
लातेहार ़ श्री सोमेश्वर शिव प्रतिष्ठा उत्सव सह राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन राधा-कृष्ण की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया और शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व आयोजन समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता संजय कुमार ने पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया. मौके पर बतौर मुख्य यजमान बैजनाथ प्रसाद उर्फ गुडूस सप्तनीक मौजूद थे. वैदिक मंत्रोच्चारण मुख्य पुजारी संतोष मिश्रा ने किया. शोभा यात्रा लघु सिंचाई विभाग (माइनर) स्थित सोमेश्वर साई मंदिर से निकाली गयी. इसके बाद शोभा यात्रा मुख्य पथ से नगर भ्रमण करते हुए थाना चौक पहुंची. इसके बाद शोभा यात्रा बाइपास चौक पहुंची. पुन: शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची. शोभा यात्रा में राधे-कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाये गये वाहन में रखा गया था. शोभा यात्रा में बाहर से आये कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक झांकियां प्रस्तुत की. राधा-कृष्ण के अलावा मां दुर्गा, भगवान शंकर और वीर हनुमान की झांकिया प्रस्तुत की गयी. लोग इसे देख कर भाव-विभोर हो गये. संध्या में मंदिर परिसर मेंं भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान राजधनी प्रसाद यादव, रामनाथ अग्रवाल, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजन तिवारी, मनीष कुमार, रितेश कुमार निक्कू, जीतेंद्र कुमार, रंजन कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे. भंडारा आज : अनुष्ठान के तीसरे और अंतिम दिन राधा-कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पूजन व हवन के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए भंडारा में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने एवं प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राधा-कृष्ण की प्रतिमा के नगर भ्रमण से भक्तिमय हुआ लातेहार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0