राजनगर के सीएचसी से कृमि मुक्ति जागरूकता अभियान:लोगों को मिलेगा संक्रमण से बचाव का संदेश

Sep 15, 2025 - 16:30
 0  0
राजनगर के सीएचसी से कृमि मुक्ति जागरूकता अभियान:लोगों को मिलेगा संक्रमण से बचाव का संदेश
मधुबनी जिले के राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कृमि मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरंजन कुमार जायसवाल सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, एएनएम और जीएनएम की सक्रिय भागीदारी रही। आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जागरूकता रथ के माध्यम से क्षेत्र में कृमि संक्रमण से बचाव और उपचार की जानकारी दी जाएगी। प्रभारी चिकित्सक डॉ. जायसवाल ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य प्रखंड को कृमि मुक्त बनाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मिलकर काम कर रही हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी लोग कृमि संक्रमण से मुक्त हों।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News