युवा राजद ने संविधान दिवस पर किया ग्राम चौपाल का आयोजन

Nov 26, 2023 - 14:40
 0  74
युवा राजद ने संविधान दिवस पर किया ग्राम चौपाल का आयोजन

 रजौली---नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव मोड़ स्थित राजद कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सरदार चौधरी ने किया।कार्यक्रम के मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता सह रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव ने कहा कि आज केंद्र की जो भाजपा सरकार है वो गरीब दलित शोषित और पिछड़ों के विरोधी है।आगामी चुनाव में इसे उखाड़ कर फेकना जरूरी है।क्योंकि केंद्र की तानाशाही सरकार गरीबों की ना सुनकर अडानी और अंबानी की सुनती है।इस मौके पर ग्राम चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजौली राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जन की बात ना कर सिर्फ अपनी मन की बात करता है।जिससे उनके गलत नीतियों के कारण आज गरीब,दलित,महादलित,पिछड़ा,सभी लोग त्रस्त है।ये सरकार जब सत्ता में नही थी।तब ये गरीब और गरीबी की बात करती थी लेकिन सत्ता मिलने के बाद सिर्फ और सिर्फ पूँजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है।इनके शासन काल मे कमर तोड़ महँगाई से आमजन की ही कमर टूट गई है।जो सरकार युवाओं की ना सोचकर अंबानी और अडानी के सोचता हो।वैसी निक्कमी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नही है।वही अपने संबोधन में राजद के वरिष्ठ सदस्य ब्यास यादव ने कहा कि जब से ये सरकार आई है तबसे संविधान खतरे में है।क्योंकि इस सरकार को ना तो संविधान से मतलब है और ना ही गरीबी से क्योंकि ये सरकार जन विरोधी है।संविधान विरोधी है।गरीब विरोधी है ।ऐसे सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।साथ ही उपस्थित साथियों से कहा कि आप सभी लोग आगामी चुनाव के लिए तैयार रहे ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंकने के लिए तैयार रहें।इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता सिवा यादव,युवा मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष अनूप यादव,प्रधान महासचिव युवा मोर्चा राकेश चौधरी,युवा मोर्चा के सचिव ज्योति राजभर,अरबाज खान,सत्येंद्र यादव,गोपाल यादव,मनोज कुमार,पिंटू कुमार,गुड्डन खान, सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0