युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 1.8 लाख:औरंगाबाद में एटीएम से पैसा निकालने गया था, कार्ड फंसने पर अननोन नंबर पर किया कॉल

Nov 23, 2025 - 11:30
 0  0
युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 1.8 लाख:औरंगाबाद में एटीएम से पैसा निकालने गया था, कार्ड फंसने पर अननोन नंबर पर किया कॉल
औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 8 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित नरेंद्र कुमार मौर्य रतवार गांव का रहने वाला है। इस संबंध में साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नरेंद्र ने बताया ति शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चार हजार रुपए निकालने पहुंचा था। कैश निकालने के बाद एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी बाहर नहीं निकाल। एटीएम के अंदर एक पेपर मोबाइल नंबर लिखा मिला। पेपर पर किसी भी समस्या के लिए एटीएम इंजीनियर से संपर्क करने की बात लिखी हुई थी। उस नंबर पर फोन किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को एटीएम टेक्नीशियन बताया और कहा कि दोपहर 12 बजे पहुंचकर कार्ड निकाल देगा। आश्वासन मिलने के बाद घर चला गया। कुछ देर बाद ही मोबाइल पर विड्रॉल का मैसेज आने लगा। चेक करने पर पता चला कि मेरे खाते कुल 1 लाख 8 हजार रुपए कट चुके हैं। भागा-भागा एटीएम बूथ पर पहुंचे। वहां मेरा कार्ड नहीं मिला। जिसके बाद साइबर थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ताओं से अलर्ट रहने की अपील वहीं, इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी जांच के साथ ठगों के मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी एटीएम बूथ में नंबर लिखकर लगाए गए संपर्कों पर भरोसा न करें। किसी भी समस्या पर सीधे बैंक के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर का ही उपयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News