मोतिहारी में आज 4 घंटे बिजली बंद:बेलीसराय लाइन पर होगा मेंटेनेंस का काम, सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पावर कट

Nov 3, 2025 - 09:30
 0  0
मोतिहारी में आज 4 घंटे बिजली बंद:बेलीसराय लाइन पर होगा मेंटेनेंस का काम, सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पावर कट
मोतिहारी शहर के उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। 3 नवंबर (सोमवार) को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33 केवी बेलीसराय लाइन पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई प्रमुख इलाकों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। कई मोहल्लों में रहेगा बिजली संकट बेलीसराय पावर हाउस से जुड़े श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, चांदमारी, एमएस कॉलेज, आजाद नगर, बलुआ, रेड क्रॉस, बेलवनवा, हॉस्पिटल रोड, सदर अस्पताल, बापूधाम रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड, एलएनडी कॉलेज, चिलवानिया, अंबिकानगर और शांतिपुरी जैसे प्रमुख इलाकों में आपूर्ति बाधित रहेगी। गुणवत्ता सुधार और सुरक्षा के लिए जरूरी मेंटेनेंस विभागीय सूत्रों ने बताया कि यह मेंटेनेंस कार्य लंबे समय से लंबित था। बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार और लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि जैसे ही कार्य पूरा होगा, बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी। सुबह से ही टीम करेगी काम, ट्रांसफॉर्मर और लाइन की होगी जांच एसडीओ ने बताया कि तकनीकी टीम सुबह से ही कार्य में जुट जाएगी। ट्रांसमिशन लाइन, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों की जांच व मरम्मत की जाएगी ताकि भविष्य में निर्बाध आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कटौती के दौरान पानी और अन्य आवश्यक चीजों का भंडारण पहले से कर लें। उपभोक्ताओं को मिली चेतावनी, उपकरण बंद रखने की अपील विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें और बिजली आने से पहले उन्हें बंद रखें, ताकि किसी तकनीकी गड़बड़ी से नुकसान न हो। वहीं, उपभोक्ताओं ने विभाग से उम्मीद जताई है कि कार्य तय समय पर पूरा होगा और बिजली समय पर बहाल की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News