मैरवा नगर पंचायत के सफाईकर्मी नदी में फेंक रहे कचरा:सीवान में जलीय जीवों की हो रही मौत, कार्यपालक पदाधिकारी-अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप

Oct 9, 2025 - 08:30
 0  0
मैरवा नगर पंचायत के सफाईकर्मी नदी में फेंक रहे कचरा:सीवान में जलीय जीवों की हो रही मौत, कार्यपालक पदाधिकारी-अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप
सीवान की मैरवा नगर पंचायत में नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां नगर पंचायत के सफाईकर्मी मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित दाहा नदी में खुलेआम कचरा फेंक रहे हैं। इस कृत्य से पर्यावरण और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के बनाए गए एक वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि नगर पंचायत का एक सफाईकर्मी ठेले पर प्लास्टिक ड्रमों में कचरा भरकर ओवरब्रिज से नदी में फेंक रहा है। जब एक व्यक्ति ने उससे सवाल किया, तो सफाईकर्मी ने खुद को नगर पंचायत का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उसे 'यहीं कचरा फेंकने का आदेश' मिला है। जलीय जीवों की हो रही मौत इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत बनने और प्रशासनिक ढांचा व जनप्रतिनिधियों की नियुक्ति के बावजूद कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। नदी में फेंका जा रहा यह कचरा जल प्रवाह को बाधित कर रहा है, जिससे जलीय जीवों की मौत हो रही है और आसपास के लोग प्रदूषित वातावरण के कारण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शिकायत करने पर नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार नगर पंचायत कार्यालय और कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी से की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का यह भी आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी अक्सर कार्यालय में अनुपस्थित रहती हैं, और मिलने पर शिकायतकर्ताओं को डांट देती हैं। एक शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने कहा था कि 'जहां जगह है वहीं गिरेगा, जाइए जहां शिकायत करनी है करिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने नहीं दिया जबाव 'इस मामले पर जब पत्रकारों ने कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी से संपर्क करने का प्रयास किया, तो वह कार्यालय में मौजूद नहीं थीं और उन्होंने फोन कॉल का भी जवाब नहीं दिया। इससे स्थानीय लोगों के आरोपों को और अधिक बल मिला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News