मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत:पनीर के कारोबारी किराए के मकान में मिला शव; हत्या, मर्डर के एंगल पर जांच जारी
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर इलाके में शनिवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ। मृतक की पहचान प्रेम राय (30 वर्ष) के रूप में की गई है जो मूल रूप से वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। वह पिछले करीब सात वर्षों से भगवानपुर में किराए के मकान में रह रहा था और पेठिया स्थित इलाके में पनीर का व्यवसाय करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रेम राय रोज की तरह दिनभर अपने काम में व्यस्त था। देर शाम जब वह घर से बाहर नहीं निकला और फोन भी नहीं उठा रहा था, तो आस-पड़ोस के लोगों को संदेह हुआ। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर प्रेम राय का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। कुछ ही देर में सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैबोरेंट्री) की टीम को भी बुलाया गया ताकि वैज्ञानिक जांच के जरिए साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव के आसपास कुछ संदिग्ध परिस्थितियां पाई गई हैं, हालांकि स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस जांच के सभी एंगल सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस हत्या, आत्महत्या और आकस्मिक मौत के एंगल पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही, मृतक के परिजनों और व्यापारिक साथियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि हाल के दिनों में कोई विवाद या तनाव तो नहीं था। परिवार और स्थानीय लोगों में मातम प्रेम राय की अचानक हुई संदिग्ध मौत से परिवार और आसपास के लोगों में मातम छा गया है। जब यह खबर उसके पैतृक गांव बिदुपुर पहुंची, तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन तुरंत मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। परिवार वालों ने बताया कि प्रेम राय मेहनती और मिलनसार व्यक्ति था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मकान मालिक बबलू कुमार ने बताया, “प्रेम रोज सुबह अपने दुकान के लिए निकलता था और रात में लौट आता था। बहुत ही शांत और मेहनती युवक था। उसकी अचानक मौत ने सभी को हिला दिया है। घटना के बाद सदर थाना क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। इलाके में चर्चा है कि कुछ लोगों को प्रेम के घर के पास रात में आते-जाते देखा गया था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें फिलहाल पुलिस और परिवार, दोनों ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का। पुलिस का कहना है कि हर पॉइंट पर सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0