मुजफ्फरपुर में रंगदारी न देने पर महिलाओं से मारपीट:प्रोटेक्शन गैंग पर आरोप, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर किया विरोध-प्रदर्शन

Dec 6, 2025 - 01:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में रंगदारी न देने पर महिलाओं से मारपीट:प्रोटेक्शन गैंग पर आरोप, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर किया विरोध-प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित बहलखाना रोड में शुक्रवार को रंगदारी न देने पर प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने एक युवक और उसकी मां-बहन से मारपीट की। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, नगर निगम में सफाईकर्मी सत्यम मल्लिक से बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। सत्यम की ओर से रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब सत्यम की मां मंजू देवी और बहन बीच-बचाव करने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सत्यम की बहन ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने लोगों को शांत कराया घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आक्रोशित स्थानीय लोगों को शांत कराया। हालांकि, तब तक सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुके थे। नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग के आतंक को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News