मुजफ्फरपुर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा का अपहरण:शादी की नीयत से 5 लोगों पर किडनैप करने का आरोप, पिता के बयान पर केस दर्ज

Nov 26, 2025 - 00:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा का अपहरण:शादी की नीयत से 5 लोगों पर किडनैप करने का आरोप, पिता के बयान पर केस दर्ज
मुजफ्फरपुर के बोचाहां थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है। पिता के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी। इस बीच उसे अगवा कर लिया गया। अनहोनी की आशंका जताई पुलिस को गिए आवेदन में पिता ने बताया कि बेटी पढ़ने के लिए कोचिंग गई थी। शाम 5 बजे तक घर नहीं लौटी। इसके बाद खोजबीन शुरू की हई है। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव के ही एक युवक ने अपनी मां, बहन और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शादी की नीयत से उसको किडनैप कर लिया। आरोपियों के घर पूछताछ के लिए गए तो वहां कोई नहीं था। बेटी के साथ कोई अनहोनी की जा सकती है। पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई है। केस दर्जकर जांच में जुटी पुलिस वहीं, इस संबंध में बोचाहां थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पिता के बयान और आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News