मुख्यमंत्री ने देवड़ा में विवाह मंडप का शिलान्यास किया:बीडीओ-मुखिया ने रखी नींव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम नीतीश कुमार
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड की देवड़ा पंचायत में बुधवार को विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास किया, जबकि स्थानीय स्तर पर बीडीओ मनोज कुमार और मुखिया राम प्रमोद यादव ने नींव रखी। डुमरा पोखर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार और देवड़ा के मुखिया राम प्रमोद यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर ईंट डालकर नींव डाली। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हसनपुर प्रखंड में देवड़ा एकमात्र पंचायत है जहां इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही प्रखंड की सभी बीस पंचायतों में ऐसे विवाह मंडपों का निर्माण किया जाएगा। 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस विवाह मंडप से पंचायत के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पंचायती राज विभाग के तहत 4198 करोड़ रुपये की राशि से पंचायत सरकार भवन और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत विवाह मंडपों का शिलान्यास एवं लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर आलम, पंचायत रोजगार सेवक कैलाशपति यादव, सचिव धर्मेंद्र कुमार, रमण कुमार सिंह, संदीप दास, सुरेश पासवान, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, भवेश कुमार, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, शिवन पासवान, मोहम्मद अकरम, भरत महतो, गब्बर यादव, प्रशांत कुमार सिंह, रामबिहारी राय, अवध शरण यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0