मनुआपुल में ट्रक से 1746 लीटर विदेशी शराब बरामद:गुप्त तहखाने में छिपाई थी खेप, दो तस्कर अरेस्ट; पांच थाना क्षेत्रों को पार कर पहुंचा ट्रक

Aug 24, 2025 - 16:30
 0  0
मनुआपुल में ट्रक से 1746 लीटर विदेशी शराब बरामद:गुप्त तहखाने में छिपाई थी खेप, दो तस्कर अरेस्ट; पांच थाना क्षेत्रों को पार कर पहुंचा ट्रक
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इसका बड़ा उदाहरण उस समय सामने आया जब मनुआपुल थाने की पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 1746 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब को ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने में छिपाया गया था। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि ट्रक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कई थाना क्षेत्रों से गुजरा ट्रक, चौकसी पर सवाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह शराब से लदा ट्रक बिहार में दाखिल होने के बाद बगहा पुलिस जिला से होते हुए पाँच थाना क्षेत्रों की सीमा पार कर मनुआपुल तक कैसे पहुँच गया। शराबबंदी के बीच इतनी बड़ी खेप का पकड़ा जाना स्थानीय पुलिस की चौकसी पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। गुप्त तहखाने से बरामद हुई खेप जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनुआपुल पुलिस ने ट्रक को शक के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने से शराब की बड़ी खेप मिली। यह खेप बेहद सुनियोजित तरीके से छिपाई गई थी ताकि सामान्य जांच में पकड़ में न आए। कानूनी कार्रवाई जारी, अभियान और तेज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा है कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News