मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी कांग्रेस : जोसिमा

Jan 21, 2026 - 06:30
 0  0
मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी कांग्रेस : जोसिमा

सिमडेगा. कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने पाकरटांड़ प्रखंड के ग्रोंडाबेड़ा व पुरनापानी गांव में मनरेगा बचाओ अभियान के तहत चौपाल का आयोजन किया. चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मनरेगा से जुड़ी समस्याओं और जमीनी हकीकत को जाना. मौके पर जोसिमा खाखा ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर व ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है. यह योजना रोजगार के साथ-साथ सम्मान और आत्मनिर्भरता देती है. लेकिन वर्तमान समय में मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि मजदूरों का बकाया भुगतान, जॉब कार्ड से छेड़छाड़ और काम के दिनों में कटौती जैसे मुद्दे सीधे तौर पर ग्रामीणों के हक पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हमला है. जोसिमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी और मजदूरों के अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी. उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया. चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर जोसिमा खाखा ने संबंधित विभाग तक मामला पहुंचाने और समाधान के लिए हरसंभव पहल करने का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रमुख रजत लकड़ा, उर्मिला केरकेट्टा, अभय कुल्लू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मनरेगा को कमजोर नहीं होने देगी कांग्रेस : जोसिमा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief