मधेपुरा में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल शुरू, BSS सुपौल जीता:19 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला, कुलपति ने किया उद्घाटन

Nov 18, 2025 - 21:30
 0  0
मधेपुरा में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल शुरू, BSS सुपौल जीता:19 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला, कुलपति ने किया उद्घाटन
मधेपुरा के टीपी कॉलेज में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. बीएस झा ने दीप प्रज्वलन और वॉलीबॉल कोर्ट पर सर्विस करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल, उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार और प्राचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच एमएलटी कॉलेज सहरसा और बीएसएस कॉलेज सुपौल के बीच खेला गया, जिसमें बीएसएस कॉलेज सुपौल की टीम विजयी रही। प्राचार्य ने सभी अतिथियों का शॉल और माला भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा टीपी कॉलेज और बीएन मंडल विश्वविद्यालय का ध्वज भी फहराया गया। विश्वविद्यालय पिछले साल से खेलों पर विशेष ध्यान दे रहा- कुलपति प्रो. बीएस झा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बीएस झा ने कहा कि विश्वविद्यालय पिछले साल से खेलों पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ खेलने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की ओर से संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उत्तरी परिसर के खेल मैदान की घेराबंदी जल्द ही की जाएगी कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने घोषणा की कि उत्तरी परिसर के खेल मैदान की घेराबंदी जल्द ही की जाएगी, ताकि वहां सुचारु रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके। क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फजल ने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी तैयारी चल रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि टीपी कॉलेज खेल आयोजनों में हमेशा अग्रणी रहा है। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में डॉ. विनय कुमार विश्वकर्मा और डॉ. राम प्रकाश कुमार मौजूद रहे, जबकि प्रदीप कुमार और अनिल कुमार राज ने रेफरी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News