मधुबनी में तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:देसी पिस्तौल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

Sep 7, 2025 - 16:30
 0  0
मधुबनी में तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:देसी पिस्तौल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
मधुबनी के खजौली में पुलिस ने एनएच-57 पर गश्त के दौरान तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। खजौली डीएसपी मनोज राम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वारदात की योजना बना रहे हैं। रात करीब 10 बजे गश्ती दल ने एनएच-57 पर एक संदिग्ध बाइक को रोका। तलाशी में एक देसी पिस्तौल, दो कट्टा, 32 बोर का मैगजीन कारतूस और 7.65 एमएम के तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा एक बाइक (BR-32BA-4312), एक CARAVAN मोबाइल और एक मोटरोला मोबाइल भी जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मो. अजमिन (साटोला, खजौली), मो. अजहर (वार्ड संख्या-24, रहिका) और अजित साहनी (वार्ड संख्या-13, खजौली) शामिल हैं। मो. अजमिन पर राजनगर और खजौली थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। मो. अजहर और अजित साहनी का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। तीनों को भेजा गया जेल डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल था। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से लोगों को राहत मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News