मधुबनी पुलिस का तेज रफ्तार, अवैध साइलेंसर पर एक्शन:शहर में चलाया विशेष चेकिंग अभियान, बाइक जब्त, जुर्माना वसूला

Dec 11, 2025 - 14:30
 0  0
मधुबनी पुलिस का तेज रफ्तार, अवैध साइलेंसर पर एक्शन:शहर में चलाया विशेष चेकिंग अभियान, बाइक जब्त, जुर्माना वसूला
मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अवैध साइलेंसर वाली बाइकों और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ था। अभियान मधुबनी शहर से लेकर मेडिकल कॉलेज रोड तक कई प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर एक साथ संचालित किया गया। यह कार्रवाई हाल के दिनों में मिली लगातार शिकायतों के बाद की गई। शहर के आर.के. कॉलेज रोड, हेरिटेज रोड और कोतवाली चौक से मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्गों पर कुछ युवा बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल से तेज आवाज करते हुए और लापरवाही से बाइक चला रहे थे। इससे स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही थी। छात्र-छात्राओं के आवागमन में होती है बाधा स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे युवकों का उद्देश्य केवल दिखावा करना और सड़क पर अव्यवस्था फैलाना है। स्कूल और कोचिंग के समय उनकी तेज रफ्तार बाइकिंग से छात्र-छात्राओं के आवागमन में बाधा आती थी। शाम के समय भी तेज आवाज और लापरवाह ड्राइविंग से राहगीरों के लिए खतरा पैदा होता था। बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बिना साइलेंसर और तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले चालकों को रोका। उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला गया और कई मोटरसाइकिलों को जब्त कर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई। तेज रफ्तार ड्राइविंग से बचने की दी हिदायत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सघन कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार की पहल पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर अनुशासन बहाल करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार ड्राइविंग से बचने की हिदायत दें। शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News