मतदान जागरूकता के लिए दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली:मधेपुरा में फॉर्म 12D भरकर घर से कर सकते हैं मतदान, 6 नवंबर को है वोटिंग

Oct 8, 2025 - 16:30
 0  0
मतदान जागरूकता के लिए दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली:मधेपुरा में फॉर्म 12D भरकर घर से कर सकते हैं मतदान, 6 नवंबर को है वोटिंग
मधेपुरा जिला स्वीप कोषांग की ओर से बुधवार को DRDA परिसर से दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में 100 से अधिक दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया। रैली को उप-विकास आयुक्त अनिल बसाक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर DDC ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को दिव्यांगजनों द्वारा ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया, ताकि समाज में मतदाता जागरूकता का संदेश फैलाया जा सके। 6 नवंबर को मतदान होना है मधेपुरा में मतदान DDC बसाक ने बताया कि मधेपुरा के चारों विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी बूथों पर रैंप की व्यवस्था की गई है। साथ ही जिन दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचना कठिन है, वे फॉर्म 12D भरकर अपने घर से भी मतदान कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते हैं कॉल उन्होंने बताया कि मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं, जहां उन्हें चुनाव से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिलेगी। स्वीप कोषांग की ओर से जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मीडिया और जिला प्रशासन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का होगा आयोजन DDC ने बताया कि रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया और जिला प्रशासन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, निदेशक DRDA अमित पांडेय, सहायक नोडल रिपुदमन, अवनीश, रूपा कुमारी, रानी कुमारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी शायक आलम, कामरान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। रैली में जिला दिव्यांगजन स्वीप आइकॉन संजीव कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News