‘भैंसवा जो हम लाये न…’ जब अनंत सिंह के तबेले में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, देखें Exclusive Video

Aug 12, 2025 - 13:30
 0  0
‘भैंसवा जो हम लाये न…’ जब अनंत सिंह के तबेले में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, देखें Exclusive Video
Bihar Chunav 2025: ‘भैंसवा जो हम लाये न…’ जब अनंत सिंह के तबेले में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, सुनिए बाहुबली नेता ने क्या कहापटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की मुलाकातों में दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह के आवास पहुंचे. पहुंचते ही अनंत सिंह उन्हें सीधे अपने तबेले में ले गए. इस दौरान अनंत सिंह ने वहां खड़ी एक भैंस की ओर इशारा करते हुए मुस्कुराकर उसकी नस्ल बताई. वहीं अशोक चौधरी ने भी अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि भैंसवा जो हम लाये न. इस दौरान दोनों के बीच हंसी-मजाक का दौर चला और माहौल हल्का हो गया. तबेले में छोटी सी बातचीत के बाद दोनों नेता अंदर बैठक कक्ष में पहुंचे, जहां मोकामा सीट के सियासी समीकरण, चुनावी रणनीति और संभावित समर्थन पर चर्चा हुई. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे सिर्फ “सौजन्य भेंट” बताया गया. मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने साफ कहा कि वह इस बार भी मोकामा से चुनाव लड़ेंगे और जनता के भरोसे को टूटने नहीं देंगे. मोकामा सीट को बिहार की हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील सीट माना जाता है, जहां जातीय समीकरण और उम्मीदवार की छवि अहम होती है. अशोक चौधरी और अनंत सिंह की यह मुलाकात अब सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News