भारत-पाकिस्तान संघर्ष में बिहार के 4 लाल शहीद, मनीष-सिकंदर को कल अंतिम सलामी
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान अब तक बिहार के चार जवान शहीद हो चुके हैं. छपरा के मोहम्मद इम्तियाज, सीवान के रामबाबू सिंह और नवादा के मनीष कुमार के बाद अब नालंदा के सिकंदर राउत की शहादत हुई है. शहीद मनीष कुमार और शहीद सिकंदर राउत को 15 मई को अंतिम विदाई दी जाएगी.

What's Your Reaction?






