भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी करता पकड़ाया आरोपी:भीड़ ने जमकर की पिटाई, रेल पुलिस को सौंपा; मासूम के हाथ से निकाल रहा था चांदी का कंगन

Nov 4, 2025 - 15:30
 0  0
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी करता पकड़ाया आरोपी:भीड़ ने जमकर की पिटाई, रेल पुलिस को सौंपा; मासूम के हाथ से निकाल रहा था चांदी का कंगन
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री के बच्चे के हाथ से चांदी का आभूषण चुराते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। यात्रियों ने चोर की पिटाई की और उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर हुई। महिला यात्री अपने परिवार और बच्चे के साथ ट्रेन से उतर रही थी। भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने बच्चे के हाथ से चांदी की मटिया (कड़ा) सरकाना शुरू किया। इसी दौरान महिला ने उसे पकड़ लिया। भीड़ ने चोरी के आरोपी को पकड़कर की पिटाई मौके पर मौजूद परिजनों और अन्य यात्रियों ने चोर को पकड़कर उसकी पिटाई की। यात्रियों ने उसके गले में गमछा डालकर करीब आधे घंटे तक मारपीट की। सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि स्टेशन पर मोबाइल छीनने, जेब काटने और यात्रियों का बैग चोरी होने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। दुकानदार के अनुसार, इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में रेलवे पुलिस सफल नहीं हो पा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News