भागलपुर में युवक की हत्या,रेलवे ट्रैक के पास मिला शव:भाभी के लिए दवा लाने घर से निकला था, भाई बोला- जमीन विवाद में चाचा ने मार डाला

Sep 30, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में युवक की हत्या,रेलवे ट्रैक के पास मिला शव:भाभी के लिए दवा लाने घर से निकला था, भाई बोला- जमीन विवाद में चाचा ने मार डाला
भागलपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है। रेलवे ट्रैक किनारे शव मिला है। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान कुदरत हसन लेन निवासी मोहम्मद नसर जमाल(28) के तौर पर हुई है। मृतक की पत्नी जेबा परवीन ने बताया कि नसर सोमवार रात करीब 8:30 बजे घर से अपनी भाभी के लिए दवा लेने निकले थे। रात करीब 11:30 बजे उनका शव मिला। घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के बरेहपुरा की है। वहीं, भाई मोहम्मद परवेज जमाल उर्फ जोसेफ ने अपने चाचा मोहम्मद कम्मू उर्फ कमर खान, उनके दामाद नईम उर्फ निरवल और नाती राशिद पर हत्या का आरोप लगाया है। परवेज ने कहा कि आरोपियों ने पहले रॉड से बेरहमी से पीटा। उसके बाद चाकू से सिर और शरीर के कई हिस्सों पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या से पहले रेकी वारदात के बाद शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया। आरोपियों ने हत्या से पहले रेकी की थी। पिछले कई सालों से दो कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण अक्सर मारपीट होती रहती थी। इस साल 5 मई को भी मुझे बेरहमी से पीटा था। परवेज जमाल ने आगे कहा कि शनिवार को भी आरोपियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई की थी। नसर के दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News