भागलपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर:युवक मुंह के बल सड़क पर गिरा, हालत नाजुक; परिजन बोले- अस्पताल में बेड तक नहीं मिला

Dec 4, 2025 - 13:30
 0  0
भागलपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर:युवक मुंह के बल सड़क पर गिरा, हालत नाजुक; परिजन बोले- अस्पताल में बेड तक नहीं मिला
भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सन्हौला ब्लॉक अस्पताल में एडमिट कराया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। चौकीदार की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मायागंज रेफर कर दिया। ज्यादा खून बहने से हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान सकरामा निवासी राजू तांती के बेटे मिथुन कुमार(27) के तौर पर हुई है। घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र के पास की है। परिजनों का बुरा हाल पीड़ित के फूफा दिलीप तांती ने मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। मिथुन घर के काम से एकचारी जा रहा था। पास्ते में हादसे का शिकार हो गया। अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिला और न ही बेड उपलब्ध कराया गया। 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षतिग्रस्त बाइक कहां है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News