बोरिंग रोड नहीं, स्टेशन के पास बनेगी हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग:लोगों ने जताई नाराजगी, कहा-यहां पार्किंग बनती तो गाड़ी सड़क किनारे पार्क नहीं करना पड़ता
पटना में पार्किंग की समस्या को देखते हुए तीन जगहों पर हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग बनाने का फैसला लिया गया था। इसमें कदमकुआं वेंडिंग जोन के पास, मौर्यलोक परिसर में और बोरिंग रोड के पास निर्माण होना था। मगर अब बोरिंग रोड की जगह मल्टी मॉडल हब में बाइक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस फैसले पर बोरिंग रोड में रहने वाले लोगों ने नाराजगी जताई है। राहगीर सन्नी ने कहा कि, अगर यहां पार्किंग बनता तो लोगों का गाड़ी सुरक्षित हो जाता। यहां गाड़ी पार्क करने में काफी दिक्कत होती है और अतिक्रमण भी है। नगर निगम को इस पर कदम उठाना चाहिए। अगर यहां बाइक पार्किंग होती तो काफी सहूलियत मिलती। पार्किंग बनने से लोग रास्तों पर नहीं लगाते बाइक दूसरी ओर दुकानदार अरविंद ने कहा कि, बोरिंग रोड हाईफाई इलाके में आता है। शाम होते ही यहां मेला-सा लग जाता है। लोग खाने पीने के लिए यहां आते हैं। इसके अलावा शॉपिंग करने के लिए भी यह लोगों के पसंदीदा जगह में से एक है। पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने की वजह से लोग सड़कों पर ही बाइक लगा देते हैं। इससे रास्ते भी ब्लॉक होते हैं और ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों पर चलान भी काटता है। अगर पार्किंग बनती तो ये सारी समस्या नहीं होती। - अरविंद, दुकानदार स्टेशन वाले एरिया में लोगों का फुट-फॉल ज्यादा- जनसंपर्क पदाधिकारी पटना स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क पदाधिकारी प्रिया सौरभ ने कहा कि, अक्सर सड़कों पर इधर-उधर बाइक पार्क करने से होने वाली असुविधा और चोरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बोरिंग रोड में पहले बनने की बात थी, मगर स्थल निरीक्षण के दौरान वहां ऐसी कोई जगह नहीं मिली। स्टेशन वाले एरिया में लोगों का फुट-फॉल ज्यादा है। इस कारण मल्टी मॉडल हब में बाइक पार्किंग बनने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। - प्रिया सौरभ, जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना स्मार्ट सिटी हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग का 3D डिजाइन तैयार इस हाइड्रोलिक बाइक पार्किंग के निर्माण का 3D डिजाइन तैयार हो चुका है। इन तीनों बाइक पार्किंग के लिए इसी महीने से काम शुरू हो जाएगा। इसे बनाने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। हर पार्किंग निर्माण में 1.14 करोड़ रुपए होंगे खर्च होंगे। यानी कि तीनों प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 3.42 करोड़ रुपए हैं। यह पूरा स्ट्रक्चर स्टील से बनेगा, जो कि 9 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा होगा। एक यूनिट में 96 बाइक पार्क की जा सकेंगी। तीनों जगहों पर कुल 288 दोपहिया वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0