बेलदौर में सीपीआई और आईआईपी एक साथ:कांग्रेस पर महागठबंधन में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया

Nov 3, 2025 - 03:30
 0  0
बेलदौर में सीपीआई और आईआईपी एक साथ:कांग्रेस पर महागठबंधन में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया
खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा में सीपीआई ने महागठबंधन समर्थित आईआईपी उम्मीदवार तनीषा भारती को समर्थन देने की घोषणा की है। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने करुआमोड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीपीआई ने कांग्रेस पार्टी पर महागठबंधन में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया। सीपीआई का कहना है कि आईआईपी पार्टी उम्मीदवार ही असली महागठबंधन प्रत्याशी हैं। सीपीआई राज्य परिषद और राज्य कार्यकारिणी ने तनीषा भारती को तन-मन से समर्थन देने का निर्णय लिया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मिथलेश निषाद भी खुद को महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार बता रहे हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। दोनों उम्मीदवारों के महागठबंधन का दावा करने के बाद अब सबकी निगाहें राजद और तेजस्वी यादव पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि असली महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी कौन घोषित होता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News