बेटी के लिए निकले थे लड़का देखने, अचानक ट्रक ने मार दी टक्कर, बोकारो के NH पर दर्दनाक हादसा

Jan 24, 2026 - 00:30
 0  0
बेटी के लिए निकले थे लड़का देखने, अचानक ट्रक ने मार दी टक्कर, बोकारो के NH पर दर्दनाक हादसा

Bokaro Road Accident, बोकारो (मुकेश कुमार): बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगोड़ा के समीप नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में झरिया निवासी मंटू विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मंटू बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद कुछ देर तक लोग सन्न रह गये.

बेटी के लिए जा रहे थे लड़का देखने उसी वक्त हो गया हादसा

मृतक के पिता योगेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए लड़का देखने झरिया से बांसगोड़ा की ओर जा रहे थे. दो बाइक पर चार लोग सवार थे. मंटू दूसरी बाइक पर पीछे चल रहे थे, जबकि आगे ट्रक चल रहा था. बांसगोड़ा के पास अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने मंटू की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: रेलवे की बैठक में गूंजा Gumla को रेल से जोड़ने का मामला, सांसद सुखदेव भगत ने कर दी ये डिमांड

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर नेशनल हाइवे कर दिया जाम

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलने पर माराफारी थाना प्रभारी आजाद खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक को मौके पर बुलाया गया है और पीड़ित परिवार से मुआवजे को लेकर बातचीत की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सड़क जाम हटाया जा सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही मामले की जांच जारी है.

Also Read: जमशेदपुर के विवेक की कला बनी आराधना, वृंदावन में प्रेमानंद महाराज को भेंट की 1.51 लाख मोतियों की तस्वीर

The post बेटी के लिए निकले थे लड़का देखने, अचानक ट्रक ने मार दी टक्कर, बोकारो के NH पर दर्दनाक हादसा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief