बिहारशरीफ में डाक कर्मियों ने निकाली साइकिल रैली:शहर को साफ रखने की अपील, आम जनता के बीच स्वच्छता का दिया संदेश

Sep 27, 2025 - 12:30
 0  0
बिहारशरीफ में डाक कर्मियों ने निकाली साइकिल रैली:शहर को साफ रखने की अपील, आम जनता के बीच स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बिहारशरीफ प्रधान डाकघर से साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शहरवासियों के बीच स्वच्छता के महत्व को लेकर एक मजबूत संदेश दिया। डाक अधीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस रैली ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि सरकारी विभागों की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर मनीष आनंद के साथ-साथ शैलेंद्र कुमार, निर्जन कुमार, मिथिलेश कुमार समेत विभाग के तमाम कर्मचारियों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली की खासियत यह रही कि इसमें सभी स्तर के डाक कर्मचारियों ने एकजुट होकर भागीदारी की। सामुदायिक सफाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। हमारा उद्देश्य केवल पत्र पहुंचाना नहीं है, बल्कि समाज के कल्याण में योगदान देना भी है। डाक विभाग नियमित रूप से ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घर-आंगन से लेकर सड़क-गली तक हर जगह साफ-सफाई का ध्यान रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News