बिहार विधानसभा सत्र से पहले तेजस्वी यादव करेंगे मंथन:दिल्ली से पहुंचे पटना, महागठबंधन विधायकों के साथ सराकर को घेरने की बनाएंगे रणनीति

Nov 29, 2025 - 13:30
 0  0
बिहार विधानसभा सत्र से पहले तेजस्वी यादव करेंगे मंथन:दिल्ली से पहुंचे पटना, महागठबंधन विधायकों के साथ सराकर को घेरने की बनाएंगे रणनीति
बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज आज महागठबंधन के सभी घटक दलों के विधायकों के साथ एक अम बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड में आयोजित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में आगामी 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव आज दिल्ली से पटना पहुंचे। हार के बाद अब तक तेजस्वी यादव चुप्पी साधे हुए हैं। आज भी एयरपोर्ट पर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया, लेकिन वह अनसुना कर फोन पर बात करते निकल गए। सरकार को घेरने की बनाएंगे रणनीति महागठबंधन के सभी दलों- आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों सहित अन्य सहयोगी पार्टियों के विधायक इस बैठक में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव विशेष सत्र के दौरान सरकार को घेरने की योजना पर चर्चा करेंगे। साथ ही विपक्ष की संयुक्त रणनीति को अंतिम रूप देंगे। विधानसभा के इस महत्वपूर्ण सत्र में कई अहम विधायी कार्य और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है, ऐसे में महागठबंधन अपने एजेंडा को मजबूती से रखने की तैयारी में जुट गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News