बिहार में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आपत्तिजनक नारेबाजी, छात्रों ने दी गवाही, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार

Jan 26, 2026 - 18:30
 0  0
बिहार में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आपत्तिजनक नारेबाजी, छात्रों ने दी गवाही, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार

Bihar, राजीव कुमार झा: 26 जनवरी 2026 को सुपौल के किसनपुर में हाई स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान स्कूल के शिक्षक मोहम्मद मंसूर आलम ने कथित तौर पर पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना के पक्ष में नारे लगाए. वहां मौजूद छात्रों और अन्य शिक्षकों ने जब यह सुना तो उन्होंने तुरंत इसका विरोध किया.

हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

शिक्षक की इस हरकत के बाद विद्यालय के हेडमास्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करते ही जांच शुरू की और स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक मंसूर आलम को हिरासत में ले लिया.

छात्रों ने दी गवाही

इस मामले में स्कूल के छात्र ही मुख्य गवाह बने हैं. जांच के दौरान कई विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि शिक्षक ने वाकई कार्यक्रम के दौरान विवादित नारे लगाए थे. छात्रों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस प्रशासन का कड़ा रुख

सुपौल के एसपी शरथ आरएस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उपलब्ध सबूतों और गवाहों के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उन पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और गांव के लोगों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में बदला रहेगा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

The post बिहार में गणतंत्र दिवस पर स्कूल में आपत्तिजनक नारेबाजी, छात्रों ने दी गवाही, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief