बिहार के 29 जिलों अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Oct 31, 2025 - 20:30
 0  0
बिहार के 29 जिलों अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Bihar Mausam Khabar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि नवंबर महीने की पहली तारीख को बिहार के 29 जिलों में बारिश होगी. इनमें से 7 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव बिहार में नजर आ रहा है. बिहार के अधिकांश जिलों में गुरुवार से लगातार रुक-रुककर वर्षा हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. गंगा किनारे के क्षेत्र मोंथा के असर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया हैं. तेज हवा और बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया. इससे लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है.

बिहार के 7 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में मौसम बेहद खराब रह सकता है. इन जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

image 314
Imd alert

22 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, जमुई, नवादा, गया समेत 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और मेघगर्जन का भी अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

धान का फसल हो रहा बर्बाद

बिना मौसम बरसात होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से खेतों में कटे हुए धान का फसल बर्बाद हो रहा है. रबी फसल बुआई को लेकर तैयार हुए खेतों में जलजमाव की स्थित बन गई है. जिसके वजह से सरसों, आलू व मक्का फसल की बुआई प्रभावित हो रहा है. खासकर पके हुए धान के फसल को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई है.

किसानों का कहना है कि हमलोग उधार लेकर कड़ी मेहनत करके खेतों में फसल उगाते हैं. ठंड का मौसम हो या तपती धूप हो, दिन रात एक करके फसल तैयार करते हैं. बावजूद फसल कटाई के समय मौसम की बेरुखी के कारण कटे हुए धान की फसल खेतों में बर्बाद होने को है.

लगातार हो रहे बारिश के कारण रबी फसल बुआई पर भी ग्रहण लग रहा है. बिहार में अभी तक 25 प्रतिशत ही आलू, मक्का व सरसों की बुआई हुई है. इस समय बारिश होने से अब रबी फसल की बुआई भी प्रभावित हुआ है.

इसे भी पढ़ें: एनडीए के संकल्प पत्र पर तेजस्वी ने उठाये सवाल, कहा- 20 साल बाद भी बिहार सबसे अधिक गरीब राज्य क्यों

The post बिहार के 29 जिलों अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief