बालिकाओं के साथ-साथ बालकों को भी गुड टच-बैड टच की जानकारी दें
चंदवा़ यूनिसेफ की एक टीम मंगलवार को चंदवा स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंची. टीम में यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन पंकज व प्रणव तथा जेइपीसी की वंदना कुमारी शामिल थे. टीम के सदस्यों ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी वार्डन व शिक्षिकाओं से ली. इस दौरान विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया. टीम के सदस्यों ने बताया कि यूनिसेफ द्वारा राज्य के सभी पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व झारखंड आवासीय विद्यालय में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है. इसके लिये प्रत्येक विद्यालय से एक-एक मास्टर ट्रेनर को इस कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. यूनिसेफ द्वारा बच्चों को जागरूक व आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित कॉमिक्स भी तैयार की गयी है. इन कॉमिक्स के माध्यम से ना केवल विद्यार्थियों को बल्कि पीटीएम बैठक में शामिल होने वाले अभिभावकों को भी बच्चों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो. टीम ने शिक्षकों को बताया कि बालिकाओं के साथ-साथ बालकों को भी गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाये. इसके अलावे बच्चियों को सुरक्षा व व्यवहार संबंधी जानकारी देना जरूरी है. जिससे वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें. अभिभावकों को बेटा-बेटी में फर्क नहीं करने तथा बाल विवाह को लेकर जागरूक करने की बात कही. मौके पर विद्यालय की वार्डन संगीता कुमारी, सीता कुमारी, सविता कुमारी, शिक्षक मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बालिकाओं के साथ-साथ बालकों को भी गुड टच-बैड टच की जानकारी दें appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0