बारिश से धान की फसल खराब, सब्जियों को भी नुकसान
कुर्साकांटा. मूसलाधार बारिश से जहां धान फसल की क्षति से किसान उबर भी नहीं सके थे कि सब्जी की खेती चौपट हो जाने से सब्जी किसान कभी खेत में लगी सब्जी की बर्बादी को देखते तो कभी अपने भाग्य को कोसते हैं. किसानों ने बताया कि काफी महंगी कीमतों में सब्जी का बीज खरीद कर लगाया कि सब्जी बेचकर माली हालत में सुधार होगी. लेकिन गत दिनों समुद्री चक्रवात से मौसम ने करवट ली. देखते ही देखते सबकुछ चौपट हो गया. इधर बारिश से हुई सब्जी फसल की क्षति के कारण हटिया बाजार में सब्जी की कीमतों में भी अचानक वृद्धि से आमजन परेशान हैं. मालूम हो कि बारिश से जहां खेत में लगा धान का फसल जो कि लगभग तैयार था. खेतों में औने पौने तरीके से खेत में गिर जाने तो धान की कटनी कर खेत में छोड़ा गया. पत्तन के ऊपर से पानी बहने से धान फसल की काफी क्षति होने की बात सामने आ रही है. कुआड़ी के दर्जनों किसानों में शामिल भगवान लाल साह, श्याम लाल साह, रामानंद यादव, अंजनी राय, रामनारायण यादव, कुलबुल सिंह, रामायण सिंह सहित अन्य ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण दर्जनों एकड़ में लगी धान की फसल जिसे अब तैयार कर किसान घर लाते सब बर्बाद हो गया.
सड़ने लगी खेतों में लगी धान की फसल
फारबिसगंज. फारबिसगंज में बारिश के कारण किसानों को धान की फसल में भारी नुकसान हुआ है. कई किसानों का कहना है कि बारिश के कारण उनकी फसल गिर गयी है व कटाई में कठिनाई हो रही है. लहसुनगंज के किसान पप्पु विश्वास, रमन साह आदि ने बताया कि बारिश से खेत में खड़ी धान की फसल गिरने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों ने बताया धान कटाई कर खेत में सुखने दिया गया था लेकिन बारिश से सब बर्बाद हो गया. बारिश व हवा के चलते खेत में खड़े धान की फसल गिर गयी है, जिससे कटाई व उसकी मड़ाई कराने में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है, जिसे किसान परेशान हैं. किसान अजय मंडल का कहना है कि बीवी 11 धान पक कर तैयार था, उसे कटवाने की तैयारी में लगे थे कि बारिश में धान गिर गया है. उसके जमने का भय बना है. कहना है कि धान की फसल पक गयी है, धान की बालियों के ऊपर पानी हो गयी है अब लागत निकलना भी मुश्किल है. किसानों ने सरकार से सरकारी सहायता की मांग की है.34डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बारिश से धान की फसल खराब, सब्जियों को भी नुकसान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0