बांका में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान:5 विधानसभा में साइलेंट वोटरों की चर्चा, जदयू-राजद प्रत्याशी में टक्कर
बांका जिले की पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के मतदान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी की निगाहें अब मतगणना पर टिकी हैं, जहां जीत-हार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में महिला मतदाताओं की रिकॉर्ड भागीदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है। कुल 10,29,339 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6,86,783 महिला मतदाताओं में से 5,24,261 ने वोट डाले, जबकि 7,67,497 पुरुष मतदाताओं में से 5,05,078 ने मतदान किया। पुरुषों की तुलना 19,183 अधिक महिलाओं ने डाला वोट इस प्रकार, पुरुषों की तुलना में 19,183 अधिक महिला मतदाताओं ने वोट दिया। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि मतदान प्रतिशत में यह वृद्धि, विशेषकर महिलाओं की सक्रियता, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, महिलाओं ने इन मुद्दों पर पहले से अधिक सक्रियता दिखाई है, जो किसी भी प्रत्याशी के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। धोरैया में जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार और राजद प्रत्याशी त्रिभुवन दास के बीच सीधा मुकाबला है। बांका विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल और महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार के बीच कड़ी टक्कर है। जदयू-राजद प्रत्याशी में टक्कर अमरपुर में जदयू प्रत्याशी जयंत राज और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह आमने-सामने हैं। बेलहर विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है, जहां जदयू प्रत्याशी मनोज यादव और राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के बीच कांटे की टक्कर है। कटोरिया विधानसभा में युवा चेहरा पुरन लाल टुडू और राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम के बीच मुकाबला है। कुछ उम्मीदवार एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित हैं, तो कुछ उन्हें सिरे से खारिज कर रहे हैं। जनसुराज उम्मीदवारों की चर्चा अपेक्षाकृत कम है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बांका जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कौन जीत का ताज पहनेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0