बांका में 4 चोरी के ई-रिक्शा बरामद, एक गिरफ्तार:SDPO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

Nov 19, 2025 - 15:30
 0  0
बांका में 4 चोरी के ई-रिक्शा बरामद, एक गिरफ्तार:SDPO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
बांका के बौसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के चार ई-रिक्शा बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी पवन मंडल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी प्रिंस कुमार फरार है। SDPO इंद्रजीत बैठा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का उद्भेदन किया। SDPO इंद्रजीत बैठा ने बताया कि 18 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भेलजोर चौक की ओर से एक बिना नंबर का नीला ई-रिक्शा आ रहा है, जो चोरी का है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सशस्त्र गृहरक्षक सुजीत कुमार और विक्रम कुमार के साथ पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर चौक के पास वाहन जांच शुरू की। उसी दिन दोपहर करीब 3:15 बजे संदिग्ध ई-रिक्शा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर चालक भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। 75 हजार रुपए में खरीदा था ई-रिक्शा पूछताछ में ड्राइवर की पहचान नयागांव, बौंसी निवासी पवन मंडल (23) के रूप में हुई। ई-रिक्शा की जांच में उस पर कोई रजिस्ट्रेशन, इंजन या चेसिस नंबर अंकित नहीं मिला। पवन मंडल कोई वैध दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने पुलिस को बताया कि उसने यह ई-रिक्शा सिंघेश्वरी निवासी प्रिंस कुमार से 75 हजार रुपए में खरीदा था। पवन ने यह भी स्वीकार किया कि प्रिंस के पास तीन अन्य चोरी के ई-रिक्शा भी हैं, जो उसके घर पर खड़े हैं। कुल तीन ई-रिक्शा बरामद किए गए पवन मंडल की निशानदेही पर पुलिस टीम उसे अभिरक्षा में लेकर सिंघेश्वरी गांव स्थित प्रिंस कुमार के घर पहुंची। हालांकि, छापेमारी के दौरान प्रिंस कुमार फरार मिला। उसके घर से दो नीले और एक लाल रंग के कुल तीन ई-रिक्शा बरामद किए गए। इन ई-रिक्शा में से एक पर चेसिस नंबर M86BBBB124G023853 अंकित था, जबकि अन्य पर कोई पहचान संख्या नहीं मिली। प्रिंस के परिजनों ने भी इन ई-रिक्शा के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए। गिरफ्तार आरोपी को थाना हाजत में बंद किया पुलिस ने कुल 4 चोरी के ई-रिक्शा जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पवन मंडल को थाना हाजत में बंद कर दिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी प्रिंस कुमार की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News