बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टूडेंट 13 दिन से लापता:शेखपुरा का रहने वाला था, पटना में रहकर करता था पढ़ाई; परिजन परेशान
शेखपुरा का पचना गांव निवासी कुमार देवम 19 सितंबर से लापता है। वह बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज पटना में पढ़ता था, उसके पिता भागीरथ पासवान ने बताया कि देवम 13 दिनों से गायब है और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कॉलेज के CCTV फुटेज में कुमार देवम 19 सितंबर की शाम करीब 7:44 बजे हाफ पैंट और टी-शर्ट में कॉलेज से बाहर निकलते हुए दिखा था। लापता युवक के मामा रामलाल पासवान के अनुसार, फुटेज में उसे गंगा नदी की ओर जाते हुए भी देखा गया है। रामलाल पासवान ने आशंका जताई है कि उसके भांजे को पटना के 3 दोस्तों, जिनमें 2 लड़कियां भी शामिल हैं, उन्होंने या तो बंधक बना लिया है या उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने इस मामले में गहन जांच की मांग की है। SSP, SP, विधायक और जमुई सांसद से लगाई गुहार इस संबंध में बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा, ग्रामीण SP बिक्रम सिंघा, स्थानीय विधायक और जमुई सांसद अरुण भारती से भी गुहार लगाई है। लापता हुए 13 दिन बीत जाने के बावजूद कुमार देवम का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उसकी तलाश में ढिलाई बरत रही है, जिससे परिवार में मायूसी छाई हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0