बक्सर में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 12 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द
Ration Card: बिहार के बक्सर के डुमरांव में प्रशासन ने अपात्र राशन कार्डधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. अलग-अलग प्रखंडों में की गई जांच के बाद 12331 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जो नियमों के अनुसार राशन योजना के लाभ के हकदार नहीं हैं. इन सभी के नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे.
जांच में क्या सामने आया
एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई ऐसे लाभुक सामने आए हैं जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं. चार पहिया व्यावसायिक वाहन के मालिक हैं या निजी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं. इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि है उन्हें भी राशन योजना के लिए अपात्र माना गया है.
प्रशासन ने इन सभी मापदंडों के आधार पर प्रखंडवार सूची तैयार की है और संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों (Block Supply Officers) को सौंप दी गई है. खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार सिटी काउंसिल एरिया में 337, डुमरांव में 2200, नवानगर में 1807, चौगाई में 636, कैसठ में 470, ब्रह्मपुर में 2611, चक्की में 408 और सिमरी में 3862 अपात्र राशन कार्डधारी पाए गए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
प्रशासन ने क्या अपील की
प्रशासन ने साफ किया है कि सभी अपात्र राशन कार्डधारियों की सूची प्रखंड कार्यालयों में उपलब्ध है. आपूर्ति पदाधिकारी पात्रता से जुड़ी जानकारी लाभार्थियों को दे रहे हैं. जांच में अपात्र पाए गए सभी लोगों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे हैं, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक ही सीमित रहे.
एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का गलत लाभ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि किसी अपात्र व्यक्ति को राशन लेते हुए देखा जाए तो इसकी सूचना संबंधित प्रखंड कार्यालय या आपूर्ति पदाधिकारी को दें.
इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, मापी रिपोर्ट होगी ऑनलाइन, लोगों को बड़ी राहत
The post बक्सर में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 12 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0