बंदूक से वोट लेने वाले चोरी का आरोप लगा रहे : प्रधान
ज्ञान भवन में मंगलवार को यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव हुआ। इसमें केंद्रीय शिक्षामंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के नेतृत्व में भारत दुनिया का नंबर एक देश बनेगा। 20 साल से एनडीए की सरकार है। एनडीए बिहार और देश में विकास कर रहा है। वोट चोरी का आरोप वही नेता लगा रहे हैं जो बंदूक और बम की ताकत पर वोट लेते थे। वे संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारा चोरी, नौकरी देने के नाम पर जमीन लेने वालों को बिहार के विकास को देखना चाहिए। युवाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं। सरकार युवा, किसान, महिला और गरीबों के प्रति समर्पित है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का दृढ़ संकल्प लिया है, जिसे तय समयसीमा में पूरा करना है। हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करना होगा। आज तकनीक और अन्य क्षेत्रों में हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं, उसी तरह राष्ट्र निर्माण में भी उन्हें आगे आना चाहिए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि युवा शक्ति का उत्साह इस बात की घोषणा है कि ये सभी एनडीए के साथ हैं। एनडीए सरकार युवाओं का उज्ज्वल भविष्य गढ़ रही है। बंपर सरकारी नौकरी, एक करोड़ रोजगार, उद्यमशीलता, खेल के क्षेत्र में अपार अवसर मिल रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री नितिन नवीन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा, सांसद रविशंकर प्रसाद, संजय मयूख, राजेश वर्मा, संतोष रंजन राय, शशि रंजन, सीमांत शेखर, नीरज नवीन आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0