फ्लिपकार्ट बक्सर में करेगी डिलीवरी बॉय की भर्ती:4 दिसंबर को रोजगार शिविर, 20 रिक्तियों पर बहाली
बक्सर के युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर द्वारा 4 दिसंबर 2025 को एक रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में लगाया जाएगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध कंपनी FLIPKART Pvt. Ltd. भाग लेगी। कंपनी जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। नियोक्ता द्वारा डिलीवरी बॉय के पद के लिए अधिकतम 20 रिक्तियों पर बहाली की जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवार का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 20,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा वेतन आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बेहतर कार्य प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव की सुविधा भी उपलब्ध होगी। चयनित उम्मीदवारों का कार्य स्थल बक्सर ही रहेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार का लाभ मिल सकेगा। 4 घंटे का शिविर आयोजित जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक रोजगार शिविर में उपस्थित होकर इंटरव्यू दे सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और यदि आवश्यक हो तो ग्रेजुएशन से संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उद्देश्य प्रणव प्रतीक ने जिले के सभी पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि स्थानीय स्तर पर उनका आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं में इस शिविर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है तथा जिले में इसे रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0