प्रधानाध्यापक पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप:शिक्षक ने कहा- पैसे की मांग न मानने पर झूठी शिकायत, पहले भी साबित हुआ था निर्दोष

Sep 15, 2025 - 00:30
 0  0
प्रधानाध्यापक पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप:शिक्षक ने कहा- पैसे की मांग न मानने पर झूठी शिकायत, पहले भी साबित हुआ था निर्दोष
गया के कोंच प्रखंड के दौलतपुर प्राथमिक विद्यालय उत्तरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। रविवार को उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोपों को बेबुनियाद बताया। नवीन कुमार वर्तमान में पितृपक्ष मेला महासंगम में तीर्थयात्रियों के लिए आवासन प्रभारी हैं। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी की ओर से मांगा गया स्पष्टीकरण जमा कर दिया है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि उन्होंने न तो कोई वित्तीय अनियमितता की है और न ही किसी दस्तावेज पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। 11 सितंबर को विद्यालय में कई अनियमितताएं सामने आई थीं। प्रधानाध्यापक पर शिक्षा समिति की बैठक न बुलाने का आरोप था। मध्याह्न भोजन में मौसमी फल और अंडे का वितरण न करने की शिकायत थी। विद्यालय में अनाधिकृत व्यक्ति रखने और नव पदस्थापित शिक्षिका को प्रभार न सौंपने के आरोप भी लगे थे। जिला प्रशासन से न्याय की मांग नवीन कुमार का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रधान शिक्षिका को प्रभार देने का प्रयास किया, लेकिन वह टालती रहीं। मध्याह्न भोजन में मेन्यू का पालन किया गया और समय पर अंडा भी परोसा गया। पूर्व में भी इसी तरह के आरोप लगे थे, लेकिन जांच में सभी बच्चों ने इन आरोपों को गलत बताया था। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि कुछ लोग उनसे पैसों की मांग करते हैं और मना करने पर झूठी शिकायतें करके प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है। जांच के बाद कार्रवाई होगी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोंच अभय कुमार रमन ने कहा कि अनियमितता का मामला सामने आने के बाद स्पष्टीकरण प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार से मांगा गया है। उनकी तरफ से स्पष्टीकरण भी दिया गया है। जांच की जा रही है, उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News