पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस फरवरी तक कैंसिल:मुजफ्फरपुर-बेगूसराय से होकर चलने वाली ट्रेनें भी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Nov 19, 2025 - 09:30
 0  0
पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस फरवरी तक कैंसिल:मुजफ्फरपुर-बेगूसराय से होकर चलने वाली ट्रेनें भी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
समस्तीपुर में ठंड के मौसम में ट्रेनें लेट हो जाती है। इससे बचने के लिए रेलवे मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर रेलवे मंडल के कई ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर से फरवरी महीने तक के लिए रद्द कर दिया है। इसके साथ ही बरौनी ग्वालियर समेत कुछ ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में मात्र चार दिन होगा। ताकि लेट लतीफ होने पर परिचालन को मेंटेन किया जा सके। रेलवे के सूचना पदाधिकारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह फैसला लिया है। इन ट्रेनों का पूरी तरह बंद रहेगा परिचालन गाड़ी सं. 14112 प्रयागराज जं. -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 1.12.25 से 25.02.26 तक रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस - 1.12.25 से 25.02.26 तक रद्द रहेगी। 3. गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 3.12.25 से 02.03.26 तक रद्द रहेगी। 4. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस - 1.12.25 से 28.02.26 तक रद्द रहेगी। 5. गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 1.12.25 से 27.02.26 तक रद्द रहेगी। 6. गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस - 3.12.25 से 01.03.26 तक रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के फेरा को किया गया कम गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 1.12.25 से 26.2.26 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 2.12.25 से 27.2.26 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 2.12.25 से 24.2.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दिनांक 3.12.25 से 25.2.26 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 6.12.25 से 28.2.26 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी। गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस दिनांक 9.12.25 से 3.3.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News