पूर्णिया के हैंडलूम शॉप के चौथे फ्लोर पर लगी आग:फ्लोर पर रखा कॉटन जला; फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Sep 6, 2025 - 16:30
 0  0
पूर्णिया के हैंडलूम शॉप के चौथे फ्लोर पर लगी आग:फ्लोर पर रखा कॉटन जला; फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची
पूर्णिया के राजस्थान हैंडलूम शॉप में शनिवार दोपहर आग लग गई है। आग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी है, जिसमें कॉटन गोदाम है। आग की लपटें इतनी तेज है कि गोदाम में रखा कॉटन जलकर खाक हो गया। हालांकि नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। अगलगी की वजह कॉटन की धुनाई के दौरान मशीन का फटना है। शॉप के ग्राउंड फ्लोर में मौजूद संचालक और स्टाफ अगलगी के बाद दुकान के अंदर से भाग खड़े हुए हैं। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। अगलगी के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग की लपटें इतनी तेज है कि 1 किलोमीटर दूर से ही आग की ऊंची उठती लपटें दिखाई दे रही हैं। अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है। लपटों पर काबू पाने की कोशिश से जारी है। राजस्थान हैंडलूम शॉप संचालक का नाम राहुल जैन है। मशीन के फटने से हादसा स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉप के चौथे फ्लोर पर कॉटन की धुनाई की जाती है। इस फ्लोर पर आमदिनों की तरह कॉटन की धुनाई का काम चल रहा था कि तभी धुनाई की जाने वाली मशीन फट गई। जिसके बाद आग की लपटें कॉटन के संपर्क में आ गई। हालांकि लोगों का ये भी कहना है कि आग कैसे भड़की, ये जांच का विषय है। लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले भी अगलगी की घटना घट चुकी है। इसे लेकर शॉप संचालक ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को देखते हुए भट्ठा टीओपी प्रभारी समित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को सुचारु करने में जुटे हैं। अगलगी की जानकारी मिलते ही पूर्णिया पूर्व के सीओ और फिर सदर विधायक विजय खेमका मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लियासुर आगलगी के कारणों को लेकर शॉप संचालक से बातचीत की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News