पुराने जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट में महिला समेत पांच घायल, तीन गया जेल
मधुपुर. थाना क्षेत्र के सबैजोर गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गया. मामला थाना पहुंचने पर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिन लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है. उनमें एक पक्ष से सुमन यादव है. जबकि दूसरे पक्ष से मोहन यादव व मिथिलेश यादव है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सुमन यादव के आवेदन पर 7 लोगों को नामजद बनाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से कमल यादव ने आवेदन पर 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि पुराना विवाद को लेकर दोनों गुटों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जाता है. पूर्व में भी इन दोनों पक्षों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम किया गया है. जिसका मामला दर्ज किया गया था. वह न्यायालय में चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
The post पुराने जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट में महिला समेत पांच घायल, तीन गया जेल appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0