पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

Nov 27, 2025 - 17:30
 0  0
पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

Weather Forecast Jharkhand: पुरवैया हवा की वजह से झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में कनकनी बढ़ गयी है. पश्चिमी एवं मध्य झारखंड में कहीं-कहीं शीतलहर जैसी स्थिति भी बनी है. न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री हो गया है. आने वाले 15 दिन में उच्चतम तापमान कितना रह सकता है और न्यूनतम तापमान कितना रह सकता है, इसकी जानकारी सामने आ गयी है.

Weather Forecast Jharkhand News Today
मौसम केंद्र रांची ने की झारखंड के मौसम की भविष्यवाणी. रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट.

11 दिसंबर तक झारखंड में बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग ने स्पेशल बुलेटिन जारी कर कहा है कि 28 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना नहीं है. कोई विशेष परिस्थिति बनती नहीं दिख रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 8 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है.

15 दिन तक कितना रहेगा उच्चतम और न्यूनतम तापमान?

मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि पहले सप्ताह (28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 के बीच) उच्चतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य (22 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच) रहने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम या सामान्य रह सकता है. न्यूनतम पारा 8 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5 से 11 दिसंबर के बीच झारखंड में कितना रहेगा तापमान

दूसरे सप्ताह यानी 5 से 11 दिसंबर 2025 के बीच उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान उच्चतम तापमान 23 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की उम्मीद है.

21 से 27 नवंबर के बीच 100 फीसदी कम हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले सप्ताह यानी 21 से 27 नवंबर के बीच किसी जिले में बारिश नहीं हुई. हालांकि, इस दौरान 0.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. इस तरह झारखंड में इस सप्ताह सामान्य से 100 फीसदी कम वर्षा हुई. वहीं, 1 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच 81.6 मिमी की जगह 106 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 30 फीसदी अधिक है.

Weather Forecast Jharkhand News
झारखंड में मौसमी बारिश की डिटेल रिपोर्ट. मौसम विभाग से जारी स्पेशल बुलेटिन का एक हिस्सा. (स्क्रीन शॉट(.

Weather Forecast Jharkhand: मानसून के बाद झारखंड में सामान्य से 30 फीसदी अधिक हुई बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि 1 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच 7 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई. 10 जिलों में सामान्य से अधिक, 3 जिलों में सामान्य और 4 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई. ऐसा कोई जिला नहीं रहा, जहां सामान्य से बहुत कम बारश हुई हो.

इसे भी पढ़ें

आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, पढ़ें; मौसम विभाग का वेदर अपडेट

Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी का सितम शुरू, ठंडी हवाओं से ठिठुरने लगी रांची, कई शहरों का तापमान गिरा

गुमला सबसे ठंडा, रांची में भी बढ़ी सर्दी! जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

ठंड बढ़ेगी या नहीं? किस दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम! 29 नवंबर तक का पढ़ लें वेदर अपडेट

The post पुरवैया हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief