पीरपैंती बाजार में सिलेंडर ने पकड़ी आग:गैस खत्म होने तक लपटें उठती रहीं, घरेलू सामान जलकर राख; बड़ा हादसा टला

Nov 3, 2025 - 16:30
 0  0
पीरपैंती बाजार में सिलेंडर ने पकड़ी आग:गैस खत्म होने तक लपटें उठती रहीं, घरेलू सामान जलकर राख; बड़ा हादसा टला
भागलपुर जिले के पीरपैंती बाजार के वार्ड संख्या 06 में सोमवार को मोहम्मद जहीर के घर में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। यह घटना तब हुई जब एक नया सिलेंडर चूल्हे से जोड़ा गया और माचिस जलाई गई, जिससे सिलेंडर के मुंह से गैस लीक होकर आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। मौके पर मची अफरा-तफरी घर में मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सिलेंडर का गैस खत्म होने से मंद पड़ी आग दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही सिलेंडर का गैस खत्म हो गया, जिससे आग की तीव्रता कुछ कम हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मोटर से पानी डालकर आग पर आंशिक नियंत्रण पा लिया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया और यह सुनिश्चित किया कि दोबारा आग न भड़के। घर का सामान जलकर राख, कोई जनहानि नहीं इस आगजनी में घर के कपड़े, बिस्तर, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते गैस खत्म न होती और दमकल समय पर न पहुंचती, तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था। पीड़ित परिवार को इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News