पटना के 14 विधानसभा में होम वोटिंग हुआ सम्पन्न,:567 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का वोट हुआ सील बंद, 14 नवंबर को एक साथ होगा गणना

Oct 31, 2025 - 00:30
 0  0
पटना के 14 विधानसभा में होम वोटिंग हुआ सम्पन्न,:567 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का वोट हुआ सील बंद, 14 नवंबर को एक साथ होगा गणना
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत पटना जिले में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए “होम वोटिंग” सफलतापूर्वक पूरी की गई है। जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 567 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए फॉर्म 12 डी भरकर आवेदन दिया था। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता शामिल थे। घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर 29 और 30 अक्टूबर को मतदान दलों का गठन कर इन मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से मतदान कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के अनुसार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और गोपनीय तरीके से पूरा किया गया है। वीडियोग्राफी के साथ किया गया होम वोटिंग जिसमें कुल 539 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान दल में निर्वाचन अधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे। मतदाताओं को टीम के आगमन की सूचना पहले से दे दी गई थी ताकि वे मतदान के लिए तैयार रहें। प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी होम वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत, ऐसे पात्र मतदाता जिन्हें घर से मतदान की सुविधा चाहिए, उन्हें चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के भीतर फॉर्म 12 डी भरकर निर्वाची पदाधिकारी को जमा करना होता है। दिव्यांग मतदाताओं को अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र की प्रति भी जमा करनी होती है। बीएलओ (BLO) द्वारा ये फॉर्म संबंधित मतदाताओं के घर जाकर एकत्र किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता चाहे उसकी शारीरिक स्थिति या उम्र कुछ भी हो वह मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। जिला निर्वाचन तंत्र ने इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक और निष्पक्ष तरीके से पूरा किया है, जिसके लिए सभी अधिकारी और कर्मी बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने भरोसा जताया कि आगामी 6 नवंबर को होने वाला मतदान भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News