पटना की 14 विस सीटों पर वोटिंग, कौन आमने-सामने:मोकामा-पटना साहिब तक दिलचस्प मुकाबला, बाहुबली से लेकर फेमस बॉलीवुड एक्टर की बहन मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। प्रशासन ने सुरक्षा के सख़्त इंतजाम किए हैं। 14 विधानसभा सीटों पर कई पुराने दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। पटना की 14 विधानसभा सीटों में से इस बार मोकामा, दानापुर, मनेर, बांकीपुर, फुलवारी और पटना साहिब सीटें सबसे ज़्यादा सुर्खियों में हैं। इन इलाकों में जातीय समीकरण, पुराने नेताओं का प्रभाव और नए चेहरों की चुनौती ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। आइए जानते हैं, किस सीट पर कौन नेता आमने-सामने हैं और मुकाबला कितना दिलचस्प है... लिस्ट में देखिए किस सीट के कौन कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं मोकामा सीट सबसे ज्यादा चर्चित मोकामा सीट इसलिए चर्चित बनी है क्योंकि यहां दो प्रमुख ‘बाहुबाली’ नेताओं की प्रतिद्वंद्विता सामने हैं। अनंत सिंह लंबे समय से इस क्षेत्र पर राजनीतिक प्रभाव जमा रहे हैं और इस बार वीणा देवी (जो बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं) ने RJD की टिकट पर चुनावी मैदान में कदम रखा है। इसके अलावा, इस सीट पर हाल ही में हुई हिंसा जिसमें राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में अनंत सिंह जेल में है। मोकामा का इतिहास भी इसे खास बनाता है-यह सीट पिछले दशकों से बाहुबली-शक्तियों, जातिगत समीकरणों और स्थानीय फेवल्स-पावर के बीच की लड़ाई का प्रतीक रही है। दानापुर में रितलाल यादव बनाम रामकृपाल यादव दानापुर सीट पर भी दिलचस्प टक्कर है। यहां राजद से रितलाल यादव मैदान में हैं, जिनकी बाहुबली छवि के कारण यह सीट सुर्खियों में है। भाजपा ने उनके सामने राम कृपाल यादव को उतारा है। यहाँ यादव, भूमिहार और बनिया मतदाता चुनावी गणित तय करेंगे। 48 लाख मतदाता 149 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होगा। 5565 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 48,30,135 मतदाता 149 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 25.47 लाख, महिला 22.82 लाख और थर्ड जेंडर 157 हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, तीन लेयर में सुरक्षा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया है कि सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती है। जगह-जगह वाहनों और संदिग्धों की जांच के लिए बनाए गए चेक नाकों पर भी केंद्रीय बल के जवान है। बिहार पुलिस के जवान और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बूथों पर तीन थ्री लेयर यानी सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल सिक्योरिटी रहेगी। बड़ी संख्या में क्यूआरटी को भी सुरक्षा में लगाया गया है। डीएम ने कहा- 'दियारा और टाल क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में घुड़सवार दस्ते की तैनाती की गई है। गंगा में नाव परिचालन पर भी नजर रहेगी। जगह-जगह रैंडमली जांच होती रहेगी। जिले के सीमावर्ती इलाके में 32 चेक प्वाइंट के अलावा 61 सर्विलांस टीमें सुरक्षा व्यवस्था में लगी हैं'। मोकामा और बाढ़ के टाल और दियारा क्षेत्र में वरीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग में केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बल के जवान लगातार मूवमेंट कर रहे हैं। विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। मोकामा में पूरी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0