न्यूज़ 18 की पड़ताल: कौन से हॉस्टल में छात्राएं खुद को सबसे सुरक्षित मानती हैं? देखिये खास रिपोर्ट

Jan 22, 2026 - 21:30
 0  0
न्यूज़ 18 की पड़ताल: कौन से हॉस्टल में छात्राएं खुद को सबसे सुरक्षित मानती हैं? देखिये खास रिपोर्ट
विनीता मिश्रा/पटना. पटना के एक निजी हॉस्टल में छात्राओं की मौत और पटना यूनिवर्सिटी के दो सरकारी हॉस्टलों के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शहर में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके माता-पिता चिंतित हैं. इन घटनाओं के बाद न्यूज़ 18 की टीम ने पटना यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजों के हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल शुरू की. इसी क्रम में टीम ने मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का जायजा लिया. पड़ताल के दौरान पाया गया कि छात्रावास में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य गेट से लेकर हॉस्टल परिसर तक कई स्तरों पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाता. महिला छात्रावास के भीतर केवल छात्राओं को ही एंट्री मिलती है, यहां तक कि कॉलेज प्राचार्य को भी सुपरिटेंडेंट की अनुमति के बिना अंदर जाने की इजाजत नहीं है. हॉस्टल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी की जाती है. छात्राओं के बाहर जाने और लौटने की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाती है. छात्राओं का कहना है कि उन्हें यहां सुरक्षित महसूस होता है. हालांकि, जांच में यह भी सामने आया कि सरकार की ओर से हॉस्टल सुरक्षा को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है और पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन निभा रहा है. देखिये खास रिपोर्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News