नवादा में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण:सामान्य प्रेक्षकों ने चुनाव की जानकारी दी, EVM-VVPAT के बारे में बताया
नवादा में विधानसभा चुनाव के सफल, पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन के लिए नवादा में माइक्रो आब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सत्र सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों द्वारा आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदान कार्य में तैनात माइक्रो आब्जर्वरों को उनकी जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी देना था। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वरों को आचार संहिता के पालन, संवेदनशील बूथों की निगरानी और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सूचना जनसंपर्क अधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि सामान्य प्रेक्षकों ने माइक्रो आब्जर्वरों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण प्रहरी बताया। उनसे मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता, पारदर्शिता और किसी भी अनियमितता पर कड़ी निगरानी रखने की अपेक्षा की गई। प्रेक्षकों ने मतदान दिवस पर रिपोर्टिंग की विधि, EVM-VVPAT के उपयोग, मतदाताओं की सुविधा, तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं पर भी मार्गदर्शन दिया। माइक्रो आब्जर्वरों से अपेक्षा की गई कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करें। इसका लक्ष्य जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना है। इस अवसर पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक उपस्थित रहे। इनमें 235–रजौली (अ.जा.) की जे. इनोसेंट दिव्या (भा.प्र.से.), 236–हिसुआ के नितिन के. पाटिल (भा.प्र.से.), 237–नवादा के एस.बी.एस. रंगाराव (भा.प्र.से.), 238–गोविन्दपुर की प्रियंका बसु इंग्टी (भा.प्र.से.) और 239–वारिसलीगंज के वेदपति मिश्र (भा.प्र.से.) शामिल थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0