नवादा में नालंदा के युवक की पीट-पीटकर हत्या:नाम पूछकर बदमाशों ने पीटा, साइकिल पंक्चर होने पर मदद मांगने गया था फेरी वाला

Dec 13, 2025 - 01:30
 0  0
नवादा में नालंदा के युवक की पीट-पीटकर हत्या:नाम पूछकर बदमाशों ने पीटा, साइकिल पंक्चर होने पर मदद मांगने गया था फेरी वाला
नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगन दीवान कांटा पर मोहल्ला निवासी मोहम्मद आलम के बेटे मोहम्मद अथर हुसैन (40) की नवादा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना नवादा के रोह थाना क्षेत्र के रोह भाटा के पास हुई। मृतक पिछले 18-19 साल से नवादा के मरूई स्थित अपने ससुराल में रहकर फेरी का काम करता था। मृतक के भाई मो. चांद ने बताया कि घटना बीते शुक्रवार शाम 7 बजे की है। अथर हुसैन फेरी करके साइकिल से लौट रहे थे, तभी रोह भाटा के पास उनकी साइकिल पंक्चर हो गई। वहां आग ताप रहे कुछ लोगों से उन्होंने पंक्चर की दुकान का पता पूछा। उन लोगों ने पहले अथर से उनका नाम पूछा। नाम बताने के बाद आरोपियों ने उनसे 5 हजार रुपए, साइकिल और कपड़ा छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। भाई का आरोप है कि हमलावरों ने ईंट से मारकर उनका हाथ तोड़ दिया, शरीर को जलाया और नाखून तक उखाड़ लिए। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना की सूचना पर देर रात करीब 2:30 बजे रोह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भाग रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने घायल अथर को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से हालत बिगड़ने पर पावापुरी विम्स रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार, पावापुरी से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया- नवादा के रोह थाना में मामला दर्ज हुआ है। जिसमें 10 नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। 4 लोगों की उनमें गिरफ्तारी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News