नवनिर्वाचित विधायक का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया:प्रफुल्ल मांझी ने जनता का आभार जताया, क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को पूरा कराने का वादा

Nov 16, 2025 - 03:30
 0  0
नवनिर्वाचित विधायक का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया:प्रफुल्ल मांझी ने जनता का आभार जताया, क्षेत्र में रुके विकास कार्यों को पूरा कराने का वादा
जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी शनिवार देर शाम अलीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। एनडीए समर्थित हम पार्टी के विधायक मांझी ने चुनाव में जीत दर्ज की है। कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि यह जीत सिकंदरा की जनता की जीत है। उन्होंने जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और शेष कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है। उन्होंने इस विकास और जनता के विश्वास को अपनी जीत का कारण बताया। इससे पूर्व नव निर्वाचित विधायक ने अलीगंज चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शीतल मेहता, सुरेंद्र मांझी, धर्मेंद्र कुशवाहा, टिकु महतो, मो. अयूब, मो. फारूख, रामाशीष कुशवाहा, रामबालक सिंह, नगीना चंद्रवंशी, मंटु सिंह, विक्की कुमार, मुखिया ललन सिंह, कालेश्वर महतो, संजय महतो, बिपिन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जयराम सिंह और दामोदर मांझी सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News